
दुबई: एशिया कप जीतने के बावजूद भारत को ट्रॉफी नहीं सौंपने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन मोहसिन नकवी अब BCCI की चेतावनियों के बाद घबराए हुए हैं। ICC की आगामी एक्जीक्यूटिव बोर्ड मीटिंग में यह मुद्दा गर्म होने वाला है। इसी कारण नकवी ने मीटिंग से गायब रहने का नया बहाना बनाया है।
⚡ मीटिंग से गायब रहने का बहाना
नकवी ने घरेलू राजनीतिक मुद्दों में व्यस्त होने का बहाना दिया है। हालांकि PCB ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह ‘घरेलू राजनीतिक मुद्दा’ क्या है। रिपोर्ट के अनुसार, नकवी इस मीटिंग में शरीक नहीं होंगे, लेकिन उनके स्थान पर PCB के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुमैर सईद 7 नवंबर को मीटिंग में शामिल होंगे। कुछ सूत्रों का कहना है कि नकवी रिमोट तरीके से मीटिंग में शामिल हो सकते हैं।
🏆 हैंडशेक विवाद के कारण ट्रॉफी नहीं दी गई
एशिया कप के दौरान टीम इंडिया ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने स्पष्ट किया कि फाइनल जीतने पर टीम इंडिया नकवी से ट्रॉफी नहीं लेगी। 28 सितंबर को भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में हराया। तब से नकवी ट्रॉफी अपने पास ही रखे हुए हैं और लगातार भारत पर ट्रॉफी उनके हाथों से लेने का दबाव डाल रहे हैं।
⚠️ BCCI की लगातार चेतावनी
BCCI ने नकवी को कई बार चेतावनी दी है। बोर्ड सचिव देवाजीत सैकिया ने कहा कि 10 दिन पहले ACC चेयरपर्सन को पत्र लिखकर ट्रॉफी जल्द सौंपने का आग्रह किया गया, लेकिन 3 नवंबर तक ट्रॉफी नहीं मिली। यदि मीटिंग तक ट्रॉफी नहीं मिली, तो BCCI इसे ICC बोर्ड में उठाएगा।
🔥 ICC में बन सकता है बड़ा मुद्दा
नकवी की गैरमौजूदगी के बावजूद ट्रॉफी विवाद ICC बैठक का मुख्य एजेंडा होगा। माना जा रहा है कि BCCI नकवी को ACC चेयरमैन के पद से हटवाने की कोशिश कर सकती है।
निष्कर्ष: एशिया कप ट्रॉफी विवाद अब ICC स्तर तक पहुँच गया है, और भारत को जल्द ही न्याय मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।