हर स्कूल में ‘वंदे मातरम्’ होगा अनिवार्य — सीएम योगी बोले, “जो जिन्ना को सम्मान देते हैं, वही राष्ट्रगीत का विरोध करते हैं”
लखनऊ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के हर स्कूल में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ का गान अनिवार्य किया जाएगा। योगी ने कहा कि यह निर्णय विद्यार्थियों में देशभक्ति और राष्ट्र के प्रति सम्मान की भावना विकसित करने के उद्देश्य से लिया गया है।
🇮🇳 वंदे मातरम् का विरोध करने वालों पर सीएम का तीखा वार
गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा —
“वंदे मातरम् का विरोध वही लोग करते हैं जो लौह पुरुष सरदार पटेल जी की जयंती में शामिल नहीं होते, लेकिन जिन्ना को सम्मान देने वाले कार्यक्रमों में जरूर पहुँच जाते हैं। वंदे मातरम् के विरोध का कोई औचित्य नहीं है। यही मानसिकता भारत के विभाजन का कारण बनी थी।”
योगी ने आगे कहा कि आज जरूरत है कि देश की एकता और अखंडता को कमजोर करने वाली ताकतों को पहचाना जाए और उनके खिलाफ सख्त क...









