गुजरात में गिरफ्तार आतंकियों का दाऊद मदरसे से कनेक्शन, मुजफ्फरनगर में खुफिया एजेंसियों ने डेरा डालकर जांच तेज की
मुजफ्फरनगर/शामली: गुजरात एटीएस ने हाल ही में तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर देशभर में बड़े आतंकी हमलों की साजिश रचने का आरोप है। जांच में खुलासा हुआ है कि इनमें से दो आतंकियों का संबंध उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाके से है और उन्होंने मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे स्थित दाऊद मदरसे से धार्मिक शिक्षा प्राप्त की थी।
🔹 गिरफ्तार आतंकियों की जानकारी
आजाद: शामली जिले के झिंझाना कस्बे का निवासी।
मोहम्मद सुहैल: लखीमपुर खीरी का निवासी।
एटीएस के अनुसार ये आतंकी जहरीले रसायन के जरिए देश में बड़े हमले की योजना बना रहे थे। उनके तार पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों से जुड़े हुए पाए गए हैं।
🔹 मदरसे का बयान
मदरसे के संचालक मौलाना दाऊद के पुत्र मोहम्मद आरिफ ने कहा कि आजाद और सुहैल ने उनके मदरसे में हाफिज की तालीम ली थी। आरिफ ने स्पष्ट किया कि उनका मदरसा केवल धार्मिक शिक्षा प्रदान कर...









