
महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के कबरई पत्थर मंडी स्थित गंगामाई पहाड़ पर गुरुवार को एक क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के सिर पर चोट के निशान थे और शरीर का कुछ हिस्सा गायब था। पोस्टमार्टम में फेफड़े और दिल न मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है।
शव की शिनाख्त कस्बा के शास्त्री नगर निवासी सुंदर सैनी (48) के रूप में हुई। मृतक के पुत्र कृष्णकांत सैनी ने बताया कि उनके पिता फूल माला बनाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। बुधवार की शाम वह फूल माला देने के लिए निकले थे और लौटकर नहीं आए। कई प्रयासों के बावजूद उनके कोई सुराग नहीं मिले, जिसके बाद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
गुरुवार को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर पंकज राजपूत ने बताया कि मृतक के सिर में चोट के निशान के साथ-साथ शरीर का कुछ हिस्सा गायब था। शव में फेफड़े और दिल नहीं मिले, जो हत्या की संभावना को बढ़ाता है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पहाड़ पर अक्सर जंगली जानवर रहते हैं और गिरने या जानवरों के हमले से भी चोट लग सकती है। थाना प्रभारी सतवेंद्र सिंह भदौरिया ने कहा कि मृतक मानसिक रूप से परेशान रहते थे। हो सकता है कि रात में शौच के लिए पहाड़ पर गए हों और गिरने के कारण घायल हो गए हों।
हालांकि मृतक के पुत्र ने हत्या की आशंका जताई है और मामले की गहन जांच की मांग की है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच में जुटी है।