महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न — कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने दिए सेवाओं की गुणवत्ता और पहुंच बढ़ाने के निर्देश
कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभाग की योजनाओं की प्रगति, क्रियान्वयन और प्रभावशीलता पर विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी सेवाओं की पहुंच प्रत्येक पात्र परिवार तक सुनिश्चित की जाए, ताकि कोई भी हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न रहे।
बैठक में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने इसके त्वरित क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य से जुड़ी यह योजना समाज के सबसे संवेदनशील वर्ग तक लाभ पहुंचाने का माध्यम है, अतः इसे प्राथमिकता के साथ लागू किया जाए।
इसके साथ ही, विभागीय पोषण ट्रैकर एप के नियमित अपडेट और सटीक डेटा फीडिंग पर भी कलेक्टर ने जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए...






