
लंबे समय से ट्रैक कार्य और लोकल ट्रेनों के रद्द होने से परेशान मुंबई के पश्चिम रेलवे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। जनवरी से बोरीवली और चर्चगेट के बीच लोकल ट्रेन सेवाओं में बड़ा इजाफा होने जा रहा है। पश्चिम रेलवे के मुताबिक, इस रूट पर 22 नई लोकल ट्रेन सर्विस शुरू की जाएंगी, जिससे यात्रियों को कम इंतजार करना पड़ेगा और भीड़ में भी उल्लेखनीय कमी आएगी।
यह सुविधा कांदिवली और बोरीवली के बीच बन रही छठी रेलवे लाइन के पूरा होने के बाद शुरू की जाएगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस परियोजना के चालू होते ही नया लोकल ट्रेन टाइम-टेबल भी लागू किया जा सकता है।
फरवरी तक मिल सकती है पूरी राहत
पश्चिम रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छठी लाइन का निर्माण कार्य 18 जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद ट्रैक की फिटनेस जांच और अन्य तकनीकी प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी। ऐसे में यात्रियों को यह मानकर चलना चाहिए कि फरवरी के मध्य तक नई सेवाएं पूरी तरह शुरू हो सकती हैं।
छठी लाइन के शुरू होने से बांद्रा टर्मिनस से बोरीवली के बीच लंबी दूरी की ट्रेनों और सबअर्बन लोकल ट्रेनों को अलग-अलग ट्रैक पर चलाया जा सकेगा। इससे लोकल ट्रेनों की समयबद्धता सुधरेगी, सुरक्षा बढ़ेगी और मौजूदा ट्रैकों पर दबाव कम होगा।
रद्द ट्रेनों ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी
हाल के दिनों में चल रहे इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य के कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। रविवार को कांदिवली-बोरीवली सेक्शन में काम के चलते करीब 235 लोकल ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं। इसका असर प्रमुख स्टेशनों पर साफ नजर आया, जहां प्लेटफॉर्म पर सामान्य दिनों से कहीं अधिक भीड़ रही।
स्थिति तब और गंभीर हो गई, जब प्लेटफॉर्म नंबर 8 और 9 के बंद रहने से शेष प्लेटफॉर्म पर दबाव बढ़ गया। विरार से चर्चगेट जाने वाले यात्रियों ने बताया कि ट्रेनों के 20 से 25 मिनट की देरी के कारण भीड़ लगातार बढ़ती रही और यात्रा बेहद कष्टदायक हो गई।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, बच्चों के स्कूलों में छुट्टियां और सैर-सपाटे के लिए लोगों का ज्यादा बाहर निकलना भी भीड़ बढ़ने की एक वजह रहा।
उम्मीद की पटरी पर मुंबई लोकल
हालांकि बीते दिनों की परेशानियों ने यात्रियों को थकाया है, लेकिन जनवरी–फरवरी से मिलने वाली अतिरिक्त लोकल सेवाएं पश्चिम रेलवे के लाखों यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होंगी। नई लाइनों और बदले हुए टाइम-टेबल के साथ मुंबई लोकल एक बार फिर रफ्तार पकड़ने को तैयार है।