
महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा सियासी भूचाल आया है। डिप्टी सीएम अजित पवार ने ऐलान किया है कि एनसीपी का परिवार एक साथ चुनाव मैदान में उतरेगा। पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम चुनावों के लिए शरद पवार और अजित पवार गुट ने गठबंधन की घोषणा की है। यह एनसीपी के दो गुटों के एक साथ चुनाव लड़ने का पहला मामला है।
अजित पवार ने कहा, “हम एक किसान परिवार से आते हैं। महाराष्ट्र के बड़े हित में कुछ फैसले लेने होंगे। एक परिवार के रूप में चुनाव में उतरना लोगों की इच्छा का सम्मान है।” उन्होंने संकेत दिए कि जल्द ही सीट-बंटवारे पर भी समझौता हो जाएगा।
इस गठबंधन की घोषणा के बाद शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने निशाना साधा। राउत ने कहा, “अजित पवार को बीजेपी को जवाब देना होगा कि बीजेपी जिस शरद पवार से लड़ रही है, वह उनके साथ गठबंधन कर रहे हैं। जवाब अमित शाह और शरद पवार को देना होगा।”
बारामती में उद्योगपति गौतम अडानी की मौजूदगी में आयोजित रैली में अजित पवार ने वार्ड 12 के लिए उम्मीदवारों की घोषणा भी की। उन्होंने बताया कि पिंपरी चिंचवड़ में दोनों एनसीपी गुट चुनाव में घड़ी और तुरही चिन्ह वाली पार्टी के रूप में मिलकर लड़ेंगे।
इतिहास पर नजर डालें तो अजीत पवार के नेतृत्व में पहले 1992 और 1999 के बीच कांग्रेस और फिर अविभाजित एनसीपी ने पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम पर शासन किया। वहीं, 2017 में बीजेपी ने 128 सीटों में से 77 जीतकर नगर निगम पर नियंत्रण हासिल किया था।