शिवहर मतदान लाइव: राजद का वर्चस्व बरकरार रखने की चुनौती, एनडीए की वापसी की कोशिश
शिवहर (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में शिवहर विधानसभा सीट इस बार राजनीतिक ध्यान का केंद्र बनी हुई है। यह सीट शिवहर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है और बिहार के सबसे कम जनसंख्या वाले जिलों में से एक है। इस सीट पर हर साल आने वाली बाढ़ और विकास संबंधी मुद्दे स्थानीय निवासियों के लिए प्रमुख चुनावी मुद्दा बने रहते हैं।
वोटिंग प्रतिशत (लाइव अपडेट)
शिवहर: 13.94%
मुख्य उम्मीदवार और मुकाबला
जेडीयू (एनडीए): श्वेता गुप्ता
राजद (महागठबंधन): नवनीत कुमार
अन्य: बहुजन समाज पार्टी से शर्फुद्दीन, जन सुराज पार्टी से नीरज सिंह समेत कुल 11 उम्मीदवार
राजद का दांव और चुनौती2020 में राजद के चेतन आनंद ने 36,686 वोटों के बड़े अंतर से जेडीयू के मोहम्मद शर्फुद्दीन को हराया था। चेतन आनंद की जीत ने इस सीट पर महागठबंधन का दबदबा बनाया। हालांकि, अब उनकी गैरमौजूदगी में नवनीत कुमार के लिए यह स...









