
पूर्वी चंपारण (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार के आखिरी दिन पूर्वी चंपारण में सांसद और भोजपुरी गायक-एक्टर मनोज तिवारी ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया। सभा स्थल पर बनाए गए हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर में फ्यूल भरते समय एक लेडी पायलट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
महिला पायलट ने बटोरी सबकी नजरें
हेलीकॉप्टर में दो पायलट थे—एक अनुभवी और दूसरी यंग। दूसरी पायलट महिला थी, जो रीफ्यूलिंग के दौरान हेलीकॉप्टर की पूरी चेकिंग कर रही थीं। इस दौरान उपस्थित लोगों ने देखा कि महिला पायलट कितनी कुशलता से काम कर रही हैं। लोगों ने आपस में कहा, “देखो यहाँ तो पायलटाइन भी है, बेटी किसी से कम नहीं!”
फ्यूल भरते समय लोगों की लगी भीड़
रीफ्यूलिंग के दौरान लोगों का ध्यान सभा से हटकर महिला पायलट पर केंद्रित हो गया। कुछ लोग मदद के लिए भी आगे आए। इस पूरे वाकये का वीडियो किसी स्थानीय ने रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर लाखों लोगों द्वारा देखा जा रहा है।
लोग कर रहे हैं महिला पायलट की प्रशंसा
पूर्वी चंपारण जिले की सभी सीटों पर मतदान आज हुआ। इससे करीब 50 घंटे पहले मनोज तिवारी की सभा में यह नजारा देखा गया। स्थानीय लोग हेलीकॉप्टर की महिला पायलट देखकर उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे।