33 की हसीना मिथिला पालकर का ग्लोइंग चेहरा: 4 आसान आदतों से रखती हैं ख्याल: हर्षा सिंह
एक्ट्रेस मिथिला पालकर की त्वचा और चेहरे का नूर देखकर अक्सर लोग हैरान रह जाते हैं। 33 साल की उम्र में भी उनकी स्पॉटलेस और ग्लोइंग स्किन किसी भी उम्र की लड़की को मात दे देती है। हल्की मासूमियत और प्राकृतिक चमक के साथ उनका लुक ऐसा है कि देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि वे 30 पार कर चुकी हैं।
मिथिला ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी स्किन की खूबसूरती चार आसान आदतों पर आधारित है, जिन्हें अपनाकर आप भी निखरी और मुलायम त्वचा पा सकती हैं।
मेकअप हटाना जरूरी
मिथिला का मानना है कि चाहे चेहरे पर कोई भी क्रीम या मेकअप लगा हो, रात में इसे पूरी तरह साफ करना बेहद ज़रूरी है। इससे पोर्स क्लीन रहते हैं और चेहरे में नेचुरल ग्लो लौटता है।
वर्कआउट ग्लो सबसे बेहतरीन
चेहरे और शरीर की सेहत के लिए नियमित एक्सरसाइज, फेस योगा और योग करना जरूरी है। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं...









