Saturday, January 10

ग्लैमर में खुशी कपूर का जलवा गहरे गले वाली ड्रेस में 25 साल की खुशी ने सहेलियों को छोड़ा पीछे, सोशल मीडिया पर छाईं श्रीदेवी की लाडो रानी

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर इन दिनों अपने स्टाइल और ग्लैमर को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। महज 25 साल की उम्र में खुशी का फैशन सेंस इतना मजबूत हो चुका है कि वह न सिर्फ अपनी उम्र की लड़कियों, बल्कि कई नामचीन हसीनाओं को भी पीछे छोड़ देती हैं।

This slideshow requires JavaScript.

हाल ही में अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप के जन्मदिन समारोह में खुशी कपूर ने ऐसा लुक अपनाया कि मौजूद छह सहेलियों के बीच भी वही सबसे अलग और आकर्षक नजर आईं। गहरे गले वाली मिनी ड्रेस में खुशी का आत्मविश्वास और स्टाइल देखते ही बन रहा था।

मिनी ड्रेस में दिखा कॉन्फिडेंस और क्लास

खुशी कपूर ने आइवरी कलर की स्लीवलेस मिनी ड्रेस पहन रखी थी, जिसमें डीप प्लंजिंग नेकलाइन ने उनके लुक को बेहद ग्लैमरस बना दिया। ड्रेस का बॉडी-फिटेड टॉप और फ्लेयर्ड स्कर्ट उनके फिगर और पर्सनैलिटी को खूबसूरती से उभार रही थी। मिनिमल डिजाइन होने के बावजूद यह आउटफिट पार्टी के लिए पूरी तरह परफेक्ट साबित हुआ।

ज्यादा महंगी नहीं, लेकिन बेहद स्टाइलिश

खास बात यह रही कि खुशी की यह ड्रेस किसी बेहद महंगे डिजाइनर लेबल की नहीं थी। उन्होंने Oh Polly ब्रांड की ड्रेस पहनी, जिसकी कीमत लगभग 8,250 रुपये बताई जा रही है। आइवरी शेड ने उनकी स्किन टोन को और निखार दिया, जिससे उनका लुक और भी फ्रेश नजर आया।

जूलरी और मेकअप रखा मिनिमल

अपने ग्लैमरस आउटफिट को बैलेंस करने के लिए खुशी ने जूलरी बेहद सीमित रखी। कानों में डायमंड ईयररिंग्स और गले में पतली चेन के साथ फ्लावर शेप पेंडेंट उनके लुक को एलिगेंट टच दे रहा था। बिना ज्यादा एक्सेसरीज के उन्होंने साबित कर दिया कि सादगी में भी ग्लैमर हो सकता है।

सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें

खुशी कपूर की ये तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। फैंस ने उन्हें “क्यूटी”, “ब्यूटी” और “स्टनिंग” जैसे कॉमेंट्स से नवाजा। कई लोगों ने उनके स्टाइल की तारीफ की तो कुछ फैंस उनकी आने वाली फिल्मों को लेकर भी सवाल करते नजर आए।

मां श्रीदेवी की झलक

जिस तरह कभी श्रीदेवी अपनी खूबसूरती और अंदाज़ से महफिल लूट लिया करती थीं, उसी तरह अब खुशी कपूर भी अपने फैशन और आत्मविश्वास से लोगों का ध्यान खींच रही हैं। कहना गलत नहीं होगा कि श्रीदेवी की लाडो रानी अब ग्लैमर की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रही हैं।

 

Leave a Reply