VIDEO: जावेद अख्तर ने हिजाब पर उठाए सवाल, कहा- ‘महिलाओं का चेहरा ढंकना ब्रेनवॉश है’
नई दिल्ली: चर्चित गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने महिलाओं के हिजाब पहनने और चेहरे ढंकने पर सवाल उठाए हैं। यह वीडियो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक इवेंट में मुस्लिम डॉक्टर का हिजाब खींचने के मामले के बीच चर्चा में आया।
जावेद अख्तर का बयान
वीडियो में एक हिजाब पहने महिला ने सवाल किया, "खुद को कवर करने से महिला कमजोर कैसे हो जाती है?" इस पर जावेद अख्तर ने जवाब दिया,
"आपको अपने चेहरे पर शर्म क्यों आनी चाहिए? किस बात पर वह अपना चेहरा ढक लेती है? यह पीयर प्रेशर है। एक विकल्प दिया गया है, लेकिन अगर वह कहती है कि मैं अपनी मर्जी से कर रही हूं तो भी उसे ब्रेनवॉश किया गया है।"
उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं के चेहरे में ऐसा क्या भद्दा या अश्लील है जो ढंका हुआ होना चाहिए। जावेद अख्तर के इस बयान पर सभा में मौजूद पुरुषो...









