संजय मिश्रा Exclusive: बेटियों के PTM में टीचर्स देखती रह गईं, महिमा चौधरी से शादी की अफवाह से फोन की झड़ी
दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा इन दिनों अपनी नई फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' को लेकर सुर्खियों में हैं। नवभारत टाइम्स से खास बातचीत में उन्होंने अपने करियर, संघर्ष, परिवार और अपनी फिल्मों के अनुभवों के बारे में खुलकर बात की।
किरदार और करियर की शुरुआतनेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएट संजय मिश्रा ने बीते 33 सालों में कॉमेडी, इमोशनल और गंभीर किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता है। वे बताते हैं, "शुरुआत में मुझे केवल छोटे रोल मिले, लेकिन मैंने तय किया कि मैं अपने अभिनय को किसी एक रूप में बंधने नहीं दूंगा। यही वजह है कि मैंने हर रोल में अलग रंग दिखाया।"
'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' और महिमा चौधरीसंजय मिश्रा की इस नई फिल्म में महिमा चौधरी भी हैं। संजय हंसते हुए कहते हैं, "जब मुझे बताया गया कि मेरी दूसरी शादी महिमा चौधरी से होगी, तो विश्वास नहीं हुआ। कुछ लोगों ने तो यह अफवाह सच मानकर मुझे...









