
मुंबई। बॉलीवुड और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी खास पहचान बना चुके इमरान हाशमी अब एक बार फिर दर्शकों के सामने आने वाले हैं। उनके नए प्रोजेक्ट ‘तस्करी’ का टीज़र रिलीज हो गया है, जिसमें इमरान कस्टम ऑफिसर की वर्दी में नजर आ रहे हैं। फिल्म में शरद केलकर, नंदिश संधू, जोया अफरोज, अमृता खानविलकर और अनुराग सिन्हा जैसे सितारे भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
टीज़र में इमरान हाशमी की स्क्रीन प्रेजेंस और सस्पेंस की भरपूर झलक देखने को मिल रही है। कहानी के मुताबिक, अर्जुन मीना (इमरान हाशमी) एयरपोर्ट पर तस्करी रोकने वाली टीम के लीडर हैं। हर सूटकेस में कोई न कोई राज छिपा होता है और हर यात्री संदिग्ध नजर आता है। स्मगलरों को पकड़ना आसान नहीं होता, इसलिए अर्जुन के दिमाग के घोड़े लगातार तेज दौड़ते रहते हैं।
फिल्म के डायरेक्टर राघव जयराथ ने इसे क्राइम थ्रिलर की शैली में पेश किया है, जिसमें तनाव, सस्पेंस और रोमांच का भरपूर मिश्रण है।
‘तस्करी’ की रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म
यह फिल्म दर्शक घर बैठे ही देख सकेंगे, क्योंकि यह 14 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
इमरान हाशमी की आगामी फिल्मों का शेड्यूल
इमरान हाशमी के पास फिलहाल कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं। इनमें ‘आवारापन 2’ 24 अप्रैल 2026 को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा उन्हें ‘G2’ नामक अपकमिंग एक्शन स्पाई थ्रिलर तेलुगू फिल्म में भी देखा जाएगा, जिसका निर्देशन Vinay Kumar Sirigineedi कर रहे हैं। इस फिल्म में अदिवि शेष, वामिका गब्बी और मधू शालिनी मुख्य भूमिका में हैं और यह 1 मई 2026 को रिलीज होगी। इसके अलावा इमरान के पास ‘गनमास्टर G9’ भी है।
सारांश
टीज़र की रिलीज के बाद इमरान हाशमी के फैंस में फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ गया है। दर्शक अब बेसब्री से 14 जनवरी 2026 का इंतजार कर रहे हैं, जब यह क्राइम थ्रिलर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। फिल्म की कहानी, सस्पेंस और इमरान की दमदार एक्टिंग इसे ओटीटी दर्शकों के लिए आकर्षक बना रही है।