दूल्हा हो तो ऐसा! मुजफ्फरनगर में दूल्हे ने लौटाए ₹31 लाख का दहेज, कहा— “पिता की मेहनत की कमाई नहीं ले सकता”
मुजफ्फरनगर, टाइम्स न्यूज़ नेटवर्क: दहेज जैसी कुप्रथा के खिलाफ मुजफ्फरनगर में एक मिसाल कायम हुई है। शादी की तिलक रस्म के दौरान दूल्हे अवधेश राणा (26) ने दुल्हन पक्ष द्वारा दी जा रही ₹31 लाख की रकम ठुकराकर सिर्फ 1 रुपये का शगुन स्वीकार किया। उनका यह कदम समारोह में मौजूद सभी मेहमानों के लिए भावुक कर देने वाला था।
तिलक में रखी 31 लाख की थाली, दूल्हे ने कहा— ‘इस पर मेरा हक नहीं’
दुल्हन अदिति सिंह (24) के पिता का कोविड महामारी के दौरान निधन हो गया था। परिवार ने अपनी क्षमता के अनुसार 31 लाख रुपये तिलक में देने के लिए जुटाए थे।रस्म के दौरान जैसे ही यह थाली दूल्हे के सामने रखी गई, अवधेश राणा ने सिर झुकाया, हाथ जोड़कर पैसे लौटा दिए और कहा
“ये अदिति के पिताजी की जिंदगी भर की कमाई है। मेरा इस पर कोई हक नहीं है, मैं इसे नहीं ले सकता।”
उनकी यह बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग कुछ पल के लिए स्तब...









