Monday, December 1

हाथरस में महिला लापता: पाँच दिन से फोटो लेकर भटक रहा पति, बोला— “मेरी पत्नी को किसी ने देखा क्या?”

हाथरस, नवभारत टाइम्स: शहर की चमन बिहार कॉलोनी में रहने वाली 45 वर्षीय महिला दीपा भारद्वाज पिछले पाँच दिनों से लापता है। बाजार स्वेटर और ब्लाउज खरीदने निकली दीपा घर लौटी ही नहीं। परिजन स्तब्ध हैं और पति मुकेश भारद्वाज पत्नी की तस्वीर हाथ में लेकर लगातार सड़कों पर लोगों से मदद मांग रहा है।

बाजार गई और लापता हो गई दीपा

मिली जानकारी के अनुसार, 22 नवंबर को दीपा भारद्वाज अपने घर से यह कहकर निकली थीं कि वह बाजार से स्वेटर और ब्लाउज खरीदने जा रही हैं। लेकिन देर शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटीं, तो परिजनों ने आसपास और बाजारों में उनकी तलाश की। काफी प्रयासों के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला।

फोटो लेकर सड़कों पर भटक रहा पति

दीपा के पति मुकेश भारद्वाज हाथों में पत्नी की फोटो लिए

  • कभी जिला अस्पताल
  • कभी पुलिस थाने के बाहर
  • तो कभी व्यस्त बाजारों में

लोगों से एक ही सवाल पूछते नज़र आ रहे हैं
“मेरी पत्नी को किसी ने देखा है क्या?”

मुकेश पिछले पाँच दिनों से लगातार दर-दर भटक रहे हैं, मगर अब तक किसी ने दीपा को कहीं नहीं देखा।

पुलिस में शिकायत, गुमशुदगी दर्ज

परिजनों ने तुरंत कोतवाली हाथरस गेट में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए खोजबीन शुरू कर दी है। स्थानीय बाजारों, अस्पतालों और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

परिजनों की गुहार— जल्द मिले जानकारी

पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी जिंदगी तब तक रुकी हुई है जब तक दीपा का कोई पता नहीं लगता।
मुकेश ने पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई है
“बस मेरी पत्नी को ढूंढ दो… पाँच दिन हो गए, कोई खबर नहीं।”

Leave a Reply