‘भारत में घट रही हिंदू आबादी’, प्रवीण तोगड़िया ने जताई चिंता, जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक एवं अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने भारत में हिंदू आबादी को लेकर चिंता जताते हुए सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग की है। अलीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि हिंदू समाज को जातिगत भेदभाव भूलकर एकजुट होना होगा, तभी भविष्य की चुनौतियों का सामना किया जा सकेगा।
अलीगढ़ शहर के एक गेस्ट हाउस में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के संयुक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तोगड़िया ने हिंदू समाज को संगठित रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता और एकता के लिए हर गांव और शहर की प्रत्येक कॉलोनी में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया जाना चाहिए।
‘हिंदू आबादी में गिरावट का खतरा’
प्रवीण तोगड़िया ने अपने संबोधन में कहा कि
“करीब 2000 वर्ष पहले पूरी दुनिया में हिंदू ...









