‘अबुआ नहीं ठगुआ सरकार’— झारखंड में बीजेपी का आरोप पत्र जारी
झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के दूसरे कार्यकाल पर बीजेपी ने बड़ा हमला बोला है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में ‘आरोप पत्र 2025’ जारी करते हुए मौजूदा गठबंधन सरकार को ‘अबुआ (अपनी) नहीं, ठगुआ (धोखा देने वाली) सरकार’ करार दिया। उन्होंने दावा किया कि पिछले छह सालों में राज्य में विकास नहीं, बल्कि “विनाश और भ्रष्टाचार” बढ़ा है।
“रक्षक ही भक्षक बन गए”— पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
मरांडी ने कहा कि राज्य की पुलिस, जिसे जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वही अवैध खनन— बालू, पत्थर और कोयला— में संलिप्त है।उन्होंने कहा—“जब पुलिस ही भक्षक बन जाए, तो राज्य की स्थिति का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।”
वादा था ‘सात गारंटी’, पर मिला सिर्फ धोखा
बीजेपी के आरोप पत्र में चुनाव के समय गठबंधन सरकार द्वारा की गई ‘एक वोट–सात गारंटी’ को सबस...









