Monday, December 1

बुरहानपुर में मंदिर में तोड़फोड़, शिवलिंग क्षतिग्रस्त — तनाव के बीच भारी पुलिस बल तैनात

बुरहानपुर। जिले से लगभग 8 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बिरोध में शनिवार को असामाजिक तत्वों द्वारा सती मंदिर में तोड़फोड़ की घटना से पूरे क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना में शिवलिंग और मंदिर के कलश को नुकसान पहुंचाया गया। साथ ही खेतों की फसलों और पाइपलाइन को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई।
सूचना पर एडीएम, एसडीएम, सीएसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया।

स्थानीयों में रोष—“दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए”

गांव के लोगों ने इस तरह की लगातार होने वाली घटनाओं पर चिंता जताई। उनका कहना है कि नवरात्र, गणेश उत्सव जैसे धार्मिक अवसरों पर ऐसी घटनाएं बढ़ जाती हैं, लेकिन दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई न होने से उनमें बेखौफी बनी हुई है।
गणेश उत्सव के दौरान हुए पथराव की घटना का उल्लेख करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि तब भी कई लोगों को गिरफ्तार कर छोड़ा गया था, और अब फिर वही स्थिति दोहराई जा रही है।

शांति हवन से पहले ही विवाद—गांववाले हैरान

गांव में बढ़ती अशांति को खत्म करने के लिए ग्रामीण दो दिन बाद भव्य शांति हवन का आयोजन करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही यह घटना हो गई।
ग्रामीणों का कहना है कि कुछ लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि गांव में लंबे समय से शांति और सद्भाव की परंपरा रही है।

प्रशासन से कठोर कार्रवाई की अपील

गांव के लोगों ने जिला प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि इस घटना के दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी तत्व धार्मिक या सामुदायिक सौहार्द को भंग न कर सके।

घटना लालबाग थाना क्षेत्र की है और फिलहाल गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि स्थिति पूरी तरह नियंत्रित रहे।

Leave a Reply