भारत की विधायक कल्पना देवी होंगी “रियो ग्रीन इन्वेस्टमेंट समिट” में शामिल — ब्राज़ील में रखेंगी भारत का दृष्टिकोण
कोटा (राजस्थान)।लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कल्पना देवी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले “Rio Parliamentary Green Investment Summit” में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह प्रतिष्ठित वैश्विक सम्मेलन 2 से 4 नवम्बर 2025 तक हिल्टन कोपाकबाना, रियो डी जेनेरो (ब्राज़ील) में आयोजित होगा।
यह आयोजन Climate Parliament (अंतरराष्ट्रीय सांसद नेटवर्क) और संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (UNIDO) के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है, जिसमें Green Climate Fund (GCF), Climate Compatible Growth (CCG) तथा Climate Emergency Collaboration Group (CECG) जैसी विश्वस्तरीय संस्थाएँ सहयोगी हैं।
इस सम्मेलन का उद्देश्य विश्वभर में हरित ऊर्जा निवेश (Green Investment) को बढ़ावा देना, सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) को गति देना और नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए नीतिगत वातावरण को ...







