
झकनावदा – 30 अप्रैल को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र जी मोदी के द्वारा मन की बात कार्यक्रम लाइव प्रसारण के माध्यम से जनता से सीधा जुड़ाव किया। उक्त आयोजन को लेकर झकनावदा सेक्टर प्रभारी एवं पूर्व विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला के नेतृत्व में ग्राम पंचायत झकनावदा परिसर में मन की बात का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त उपस्थित जनों ने माननीय नरेंद्र मोदी जी की मन की बात को लाइव सुना। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष देव कुंवर पड़ियार, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र राठौड़, फकीर चंद माली, जीवन बैरागी, अजय राठौड, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिसके बाद नगर के युवा पत्रकार यश राठौड़ की माताजी का निधन हो गया था इस उपरांत सुश्री भूरिया अपने कार्यकर्ताओं के साथ राठौड़ के घर गमी में सम्मिलित हुई वह राठोड परिवार को इस वज्रघात होने पर ढाढस बनवाया।
सुश्री भूरिया ने किया श्रमदान
पेटलावद क्षेत्र की पूर्व विधायक श्री भूरिया ने पेटलावद तहसील के श्रंगेश्वर महादेव धाम पहुंचकर वहां होने वाले 6 मई से 12 मई तक श्री 108 अति रुद्र महायज्ञ के भव्य आयोजन को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। तो वही भव्य रूप से निर्मित यज्ञशाला में माताएं बहने कुंड लिपन का कार्य कर रही थी को देखकर सुश्री भूरिया स्वयं माताओं बहनों के साथ कुंड लीपन का कार्य करने लग गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में माताएं बहने उपस्थित रही।

