Sunday, November 2

राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता का संदेश: ‘इंद्रधनुष सा भारत, विविधता में एकता की पहचान’

उज्जैन, 31 अक्टूबर, 2025

सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन के वाणिज्य विभाग द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. वंदना गुप्ता, प्राचार्या, शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “भारत इंद्रधनुष की भांति है, जहाँ रंगों की अनेकता में एकता का सौंदर्य बसता है – यही भारतीयता की पहचान है।”

प्रो. गुप्ता ने आगे कहा कि, “भारत एक विशाल देश है जहाँ हजारों वर्षों से विभिन्न संस्कृतियाँ, धर्म, भाषाएँ और जीवन शैलियाँ साथ-साथ पनपती रही हैं। यह विविधता इतनी गहरी है कि कभी-कभी यह विश्वास करना मुश्किल हो जाता है कि ये सभी एक ही देश का हिस्सा हैं, और वे एक समग्र, सामंजस्यपूर्ण और मंत्रमुग्ध कर देने वाला दृश्य बनाते हैं, जिसे हम ‘भारतीयता’ कहते हैं।”

इस अवसर पर विद्यार्थियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र कुमार भारल ने सरदार पटेल की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा, “बिना सरदार वल्लभ भाई पटेल के अथक प्रयासों के इस विस्तृत भारत की कल्पना करना मुश्किल होता। उन्होंने एक आधुनिक, एकीकृत और प्रशासनिक रूप से मजबूत राष्ट्र की नींव रखी। उनकी दूरदर्शिता और दृढ़ संकल्प आज भी हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हैं।”

कार्यक्रम का संचालन डॉ. नागेश पाराशर ने किया। इस अवसर पर डॉ. आशीष मेहता, डॉ. नेहा माथुर, डॉ. अनुभा गुप्ता, डॉ. कायनात तवर, डॉ. परिमिता सिंह, श्री मुकेश बठानीया, श्री प्रवीण शर्मा, और श्री जियालाल मौर्य भी उपस्थित थे।

राष्ट्रीय एकता दिवस का यह आयोजन सरदार पटेल की सोच और उनके योगदान को समर्पित था, साथ ही यह विद्यार्थियों में एकता, अखंडता और देशप्रेम की भावना को प्रबल करने का एक प्रेरणास्पद अवसर बना।

Leave a Reply