छत्तीसगढ़ में शुरू हुआ SIR सर्वे : अब सिर्फ 5 से 6 फीसदी वोटरों को दिखाने होंगे दस्तावेज, बीएलओ तीन बार देंगे दस्तक
रायपुर। बिहार की तरह अब छत्तीसगढ़ में भी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) सर्वे की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार से शुरू हुए इस अभियान के तहत प्रदेशभर में मतदाता सूची को अद्यतन किया जाएगा। इसमें नए वोटरों के नाम जोड़े जाएंगे और पुराने रिकॉर्ड को अपडेट किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार हर बीएलओ (Booth Level Officer) को अपने क्षेत्र के प्रत्येक घर में तीन बार जाना होगा ताकि कोई भी पात्र नागरिक वोटर लिस्ट से वंचित न रह जाए।
केवल 5 से 6 प्रतिशत मतदाताओं को दिखाने होंगे दस्तावेज
सीईओ ने बताया कि प्रदेश के करीब 94-95 प्रतिशत मतदाताओं का डेटा पहले से ही आयोग के पास सुरक्षित है, इसलिए केवल 5 से 6 प्रतिशत लोगों को ही दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता होगी। जिनका नाम 2003 के SIR में शामिल है, उन्हें पुनः दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी। मत...









