Thursday, December 11

डा. डी.एन. कोटनीस की 83वीं पुण्यतिथि पर मानवता के मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प एक्यूपंक्चर अस्पताल के स्थापना दिवस पर डॉक्टरों व स्टाफ ने किया नमन

हिंद–चीन दोस्ती के प्रतीक और मानवता की सेवा के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले डा. डी.एन. कोटनीस की 83वीं पुण्यतिथि पर आज लुधियाना स्थित डा. डी.एन. कोटनीस एक्यूपंक्चर अस्पताल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसी अवसर पर अस्पताल के स्थापना दिवस के साथ संस्थान ने अपने 51वें वर्ष में प्रवेश करते हुए उनके मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

This slideshow requires JavaScript.

कार्यक्रम की शुरुआत अस्पताल परिसर में स्थापित डा. कोटनीस की प्रतिमा पर फूलमालाएं अर्पित कर नमन के साथ हुई। अस्पताल के डॉक्टरों, स्टाफ और स्टूडेंट्स ने समाज और मानवता की सेवा के लिए कोटनीस जी के दिखाए मार्ग पर चलने की शपथ ली।

“मानव भलाई के कार्यों में डॉ. कोटनीस का नाम सबसे अग्रणी”—डायरेक्टर

अस्पताल के डायरेक्टर डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि डा. कोटनीस का जीवन मानव सेवा का अनुपम उदाहरण है। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जब चीन में घातक बीमारी से लोग मर रहे थे, तब नेताजी सुभाष चंद्र बोस और पंडित जवाहरलाल नेहरू के मार्गदर्शन में भारत से पाँच डॉक्टरों की टीम चीन भेजी गई थी।
इस टीम में शामिल डा. कोटनीस ने अपने साथी चिकित्सकों के साथ मिलकर हजारों लोगों का इलाज किया और अंततः देश और मानवता की सेवा करते हुए अपना जीवन तक न्यौछावर कर दिया।

उन्होंने बताया कि डा. कोटनीस की स्मृति में देश के 21 राज्यों में मुफ्त एक्यूपंक्चर जांच शिविर चीन दूतावास, नई दिल्ली के सहयोग से लगाए जा रहे हैं, जिनमें 18 हजार से अधिक मरीज लाभान्वित हो चुके हैं।

अस्पताल ने पूरे किए 50 वर्ष, लगा मुफ्त कैंप

अस्पताल की स्थापना को 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लुधियाना एक्यूपंक्चर मेडिकल कॉलेज ने अस्पताल में मुफ्त एक्यूपंक्चर कैंप का आयोजन किया।
अस्पताल लंबे समय से बेहद रियायती दरों पर असाध्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज कर रहा है और मानवता की भलाई के मिशन को आगे बढ़ा रहा है।

गणमान्य लोगों की मौजूदगी

कार्यक्रम में मैनेजमेंट कमेटी के

  • स. इकबाल सिंह गिल (IPS)
  • जसवंत सिंह छापा (प्रधान, सरबत दा भला ट्रस्ट)
  • अश्वनी वर्मा
  • बृजमोहन (DSP)
  • डा. रघबीर सिंह
  • डा. बलजिंदर ढिल्लों
  • सिस्टर मनीषा, गगन भाटिया, तरसेम लाल, सुशील सूद

सहित अनेक सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
सभी ने डा. कोटनीस और अस्पताल के संस्थापक स्व. ज्ञान सिंह ढींगरा की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को याद किया।

कार्यक्रम में मीनू, अनु चावला, रितिका, रितु, अमनदीप सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply