Thursday, December 11

टैक्सेशन कमिश्नर का बड़ा फैसला: 31 दिसंबर तक निपटेंगे सभी लंबित GST–VAT रिफंड 12 दिसंबर का प्रस्तावित धरना रद्द — अनिल सरीन

पंजाब टैक्स बार एसोसिएशन (PTBA) और विभिन्न ट्रेड एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों की एक अहम बैठक आज टैक्सेशन कमिश्नर पंजाब श्री जतिंदर जोरवाल के साथ संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता PTBA अध्यक्ष अनिल सरीन ने की। मुख्य उद्देश्य पूरे पंजाब में व्यापारियों और टैक्स प्रोफेशनल्स को लंबे समय से लंबित पड़े GST और VAT रिफंड मामलों को लेकर आ रही समस्याओं पर विस्तृत चर्चा करना था।

This slideshow requires JavaScript.

लंबित रिफंड पर चिंता जाहिर की

बैठक के दौरान एसोसिएशनों ने टैक्सेशन विभाग को बताया कि रिफंड में हो रही लंबी देरी के कारण व्यापारियों को गंभीर आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लंबित फाइलें व्यापार की गति को प्रभावित कर रही हैं, ऐसे में समयबद्ध निपटारे की आवश्यकता अत्यंत महत्वपूर्ण है।

गुरुवार तक पुराने रिफंड, दिसंबर अंत तक सभी फाइलें निपटेंगी

PTBA अध्यक्ष अनिल सरीन ने बताया कि टैक्सेशन कमिश्नर जतिंदर जोरवाल ने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया है कि—

  • सितंबर 2025 तक की सभी लंबित GST एवं VAT रिफंड फाइलों का निपटारा 15 दिसंबर 2025 तक कर दिया जाएगा।
  • नवंबर 2025 तक की सभी लंबित फाइलों का निपटारा 31 दिसंबर 2025 तक पूरा कर दिया जाएगा।

सरीन ने कहा कि यह निर्णय व्यापारियों और टैक्स प्रोफेशनल्स के लिए एक बड़ी राहत है।

12 दिसंबर का धरना रद्द

कमिश्नर की ओर से मिले आश्वासन के बाद पंजाब टैक्स बार एसोसिएशन और ट्रेड एसोसिएशनों ने 12 दिसंबर को राज्यभर में जिला टैक्सेशन कार्यालयों के बाहर प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को रद्द कर दिया है।
सरीन ने उम्मीद जताई कि सरकार अपने वादों को पूरी तरह निभाएगी और भविष्य में किसी भी व्यापारी या टैक्स प्रोफेशनल को ऐसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

कई संगठनों के प्रतिनिधि बैठक में मौजूद

बैठक में पंजाब टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अलावा—

  • यूनाइटेड साइकिल पार्ट्स के चेयरमैन जतिंदर मित्तल
  • पंजाब डायरर्स एसोसिएशन (PDA) के जनरल सेक्रेटरी बॉबी जिंदल
  • एडवोकेट रूपिंदर कंसल, अरुण कंवल, सुनील शर्मा, राकेश काजला, मनमोहन गुप्ता, सकेत गर्ग, ललित मोहन गुप्ता, राम बंसल, मनोज बजाज

भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply