इतिहास में पहली बार: ठाणे ट्रेन हादसे में रेलवे के दो इंजीनियरों पर लापरवाही की FIR दर्ज
ठाणे जिले के मुंब्रा स्टेशन के पास 9 जून को हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के मामले में अब रेलवे के इंजीनियरों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। इतिहास में पहली बार, राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने रेलवे के दो इंजीनियरों के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया है।
यह घटना दिवा और मुंब्रा स्टेशनों के बीच हुई थी, जिसमें चार यात्रियों की मौत हो गई थी और नौ अन्य घायल हुए थे। जांच में पाया गया कि हादसे से पहले रेलवे अधिकारियों को पटरियों के नीचे गिट्टी खिसकने का अलर्ट मिला था, लेकिन चेतावनी को नज़रअंदाज़ कर दिया गया।
इंजीनियरों पर गंभीर आरोप
दर्ज एफआईआर में सहायक मंडल अभियंता विशाल डोलास और वरिष्ठ अनुभाग अभियंता समर यादव को मुख्य आरोपी बनाया गया है।इन पर आरोप है कि—
उन्होंने मुंब्रा स्टेशन अधिकारियों द्वारा भेजे गए सुरक्षा अलर्ट को अनदेखा किया,
मरम्मत कार्य में देरी की,
और पटरियों को असुर...









