भागलपुर: खेसारी यादव की सभा में गलती से उतरता दिखा सम्राट चौधरी का हेलीकॉप्टर, पायलट ने झंडे देख लिया यू-टर्न
भागलपुर: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान के दौरान शनिवार को कहलगांव में एक ऐसा मजेदार वाकया हुआ जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का हेलीकॉप्टर चुनावी सभा के लिए उतरने ही वाला था कि पायलट को नीचे राजद के हरे झंडे और भारी भीड़ दिखाई दी। पायलट ने सोचा कि यही कार्यक्रम स्थल है, लेकिन कुछ ही सेकंड में असलियत सामने आ गई और हेलीकॉप्टर फिर हवा में उठ गया। नीचे चल रही सभा थी, जहां स्टार प्रचारक खेसारी लाल यादव मौजूद थे।
🎬 फिल्मी अंदाज में घटनाक्रम
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह दृश्य किसी फिल्म के सीन जैसा लग रहा था। जैसे ही हेलीकॉप्टर नीचे उतरा, भीड़ में 'तेजस्वी यादव' के जयकारे गूंज उठे। लेकिन पायलट ने तुरंत समझ लिया कि वह गलत सभा में आ गया है और हेलीकॉप्टर असली कार्यक्रम स्थल की ओर उड़ गया।
दरअसल, कहलगांव में पास-पास दो राजनीतिक सभाएं आयोजित...









