जयपुर में सड़क सुरक्षा पर बड़ी कार्रवाई: 5 दिन में 206 लाइसेंस रद्द, 400 वाहन सीज, 8,500 से अधिक चालान
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुए भीषण डंपर हादसे के बाद सरकार और परिवहन विभाग हरकत में आ गए हैं। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देश पर पूरे प्रदेश में 4 से 18 नवंबर तक विशेष सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आरटीओ और पुलिस की संयुक्त टीमें लगातार सड़कों पर निगरानी कर रही हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
पिछले पांच दिनों में परिवहन विभाग ने 206 ड्राइविंग लाइसेंस रद्द, 400 वाहन सीज, और 8,500 से ज्यादा चालान किए हैं। यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा को मजबूत करने और दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से की जा रही है।
तेज गति, शराबखोरी और गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर कड़ी नजरअभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने पर 3,736, तेज गति से वाहन चलाने पर 21,911, गलत दिशा में वाहन चलाने पर 15,174, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर 1,58...









