
नोएडा (संवाददाता): नोएडा के सेवन एक्स (7X) क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग आखिरकार पूरी हो गई है। करीब 12 साल से हाई टीडीएस वाले पानी से जूझ रहे लाखों लोगों को अब स्वच्छ गंगाजल की सप्लाई मिलने लगी है। रविवार को नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-116 स्थित जलाशय परिसर में 40 एमएलडी गंगाजल की सप्लाई की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर विधायक पंकज सिंह भी मौजूद रहे।
अब नोएडा के सेक्टर-74, 75, 76, 77, 78, 79, 116 और 117 समेत कई सेक्टरों में गंगाजल की पाइपलाइन से पानी की आपूर्ति शुरू कर दी गई है। इससे लगभग ढाई लाख से अधिक निवासियों को राहत मिलेगी।
पानी की किल्लत से परेशान लोगों की आवाज सीएम योगी तक पहुंची
सेवन एक्स एरिया के लोगों ने लगातार उच्च टीडीएस और पानी की कमी को लेकर शिकायतें दर्ज कराई थीं। हाल ही में क्षेत्र के निवासियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर अपनी समस्या बताई थी। मुख्यमंत्री कार्यालय से निर्देश मिलते ही नोएडा अथॉरिटी ने कार्रवाई तेज की और रविवार को गंगाजल सप्लाई शुरू कर दी।
गंगाजल से अब 80% तक साफ पानी मिलेगा
नोएडा प्राधिकरण के जीएम (जल विभाग) आरपी सिंह ने बताया कि “अब गाजियाबाद से 40 एमएलडी अतिरिक्त गंगाजल मिलना शुरू हो गया है। इससे नोएडा में कुल गंगाजल सप्लाई 240 एमएलडी से बढ़कर 280 एमएलडी हो गई है। इसका असर यह होगा कि नोएडा में 80 प्रतिशत तक पानी गंगाजल मिश्रित होगा, जिससे हाई टीडीएस की समस्या से राहत मिलेगी।”
सुपरटेक केपटाउन सोसायटी को भी मिला गंगाजल कनेक्शन
नोएडा के सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी को आखिरकार गंगाजल सप्लाई का इंतजार खत्म हो गया है। सोसायटी को 300 एमएम गंगाजल पाइपलाइन का कनेक्शन दे दिया गया है। एओए (Apartment Owners Association) ने इसे “ऐतिहासिक जीत” बताया है।
एओए अध्यक्ष अरुण शर्मा ने कहा, “छह साल की लंबी कानूनी लड़ाई और लगातार प्रयासों के बाद आखिरकार हमें यह सफलता मिली है। नोएडा प्राधिकरण ने बिल्डर के ₹23.49 करोड़ बकाया को बिल्डर और आईआरपी के खाते में समायोजित करते हुए एओए का अनुरोध स्वीकार किया।”
प्राधिकरण ने 4 सितंबर को अतिरिक्त 300 मिमी पाइपलाइन का आदेश जारी किया था और 8 नवंबर से आपूर्ति औपचारिक रूप से शुरू कर दी गई।
अब नोएडा की ऊंची इमारतों में गूंजेगी राहत की आवाज
लंबे समय से टैंकरों के सहारे पानी की जरूरत पूरी करने वाले निवासियों के लिए यह फैसला बड़ी राहत लेकर आया है। गंगाजल की सप्लाई शुरू होने से अब नोएडा की ऊंची सोसायटियों में शुद्ध और पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
लोगों का कहना है कि यह सिर्फ गंगाजल की नहीं, बल्कि उनकी 12 साल पुरानी संघर्ष की जीत है।