300 रुपए की सैलरी से नौकरी शुरू करने वाले प्रबंधक ने बना डाली 5 करोड़ की संपत्ति, फॉर्म हाउस में दिखी रईसी
धार/इंदौर: धार जिले में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक गोवर्धन मारू पटेल के ठिकानों पर इंदौर लोकायुक्त ने बड़ी छापेमारी की है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि पटेल ने अपनी सैलरी से 291 गुना अधिक संपत्ति अर्जित कर ली है। उनके पास कुल लगभग 5 करोड़ रुपए मूल्य की चल-अचल संपत्ति मौजूद है।
लोकायुक्त की सुबह छह बजे से छापेमारी
धार जिले के सरदारपुर तहसील, लाबरिया में स्थित गोवर्धन पटेल के घर पर लोकायुक्त की टीम ने सुबह छह बजे एक साथ छापेमारी शुरू की। जांच में घर से 2,04,000 रुपए नगदी, करीब 16 लाख रुपए के सोने-चांदी और फर्नीचर, मोबाइल, एसी सहित लगभग 17 लाख रुपए मूल्य की सामग्री बरामद हुई।
दो बीघा जमीन पर दो मंजिला फॉर्म हाउस
गोवर्धन पटेल के पास दो बीघा भूमि पर 50×30 फीट का दो मंजिला फार्म हाउस, 30×150 फीट का RCC गोडाउन/डेयरी पाया गया। इसमें 500 क्विंटल सोयाबीन, 12 भैंस और गाय समे...









