इनहेलर में सिम, दरवाजे पर बैटरी… जेल में हाई-सिक्योरिटी के बीच ‘मोबाइल ऑपरेशन’ चलाता मिला नारायण साईं
लाजपोर सेंट्रल जेल में बंद आसाराम बापू के बेटे नारायण साईं एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे नारायण साईं पर जेल के भीतर मोबाइल फोन का गुप्त रूप से इस्तेमाल करने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सचिन पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
गोपनीय सूचना ने खोली सारी पोल
जेल प्रशासन को गुरुवार को गुप्त सूचना मिली कि हाई-सिक्योरिटी बैरक नंबर-1 में बंद नारायण साईं के पास मोबाइल फोन है। जानकारी पाते ही जेल सिक्योरिटी स्क्वॉड ने तुरंत छापेमारी की। तलाशी के दौरान सेल नंबर-1 में लोहे के दरवाजे की पीछे की सतह पर चुंबक से चिपकाया हुआ एक स्मार्टफोन बरामद किया गया।
इसके साथ ही जियो का एक सिम कार्ड और अलग से छिपाई गई बैटरी भी मिली।
शातिराना तरीका—इनहेलर में सिम, नाकूचे में बैटरी
जांच में सामने आया कि ...









