
अहमदाबाद/बोटाद: देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी नए साल के मौके पर धार्मिक यात्रा के लिए सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने अपने पिता मुकेश अंबानी के साथ गुजरात के प्रतिष्ठित सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया। इसके बाद दोनों बोटाद के सालंगपुर स्थित श्री कष्टभंजन देव हनुमानजी मंदिर पहुंचे।
पूजा और दान
अनंत अंबानी ने पिता के साथ हनुमानजी के चरणों में मत्था टेका और विधि-विधान से पूजा की। इसके बाद उन्होंने मंदिर ट्रस्ट को 5 करोड़ रुपये का दान दिया। यह राशि मंदिर के विकास और भक्तों की सुविधाओं पर खर्च की जाएगी।
सालंगपुर का श्री कष्टभंजन देव हनुमानजी मंदिर
बोटाद में स्थित यह मंदिर स्वामीनारायण संप्रदाय के वडताल गादी के अंतर्गत आता है। इसे भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है। मंदिर में हनुमानजी की पूजा से मानसिक और शारीरिक परेशानियों से मुक्ति मिलने का विश्वास है। हनुमान जयंती और शनिवार को विशेष रूप से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं।
मंदिर की खास बातें
मंदिर की स्थापना 1905 में हुई थी।
यहाँ हनुमानजी की विशालकाय मूर्ति भी स्थित है, जिसकी ऊंचाई 54 फीट है और गदा लेकर खड़े हनुमानजी की मूर्ति 27 फीट ऊँची है।
इस मूर्ति का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया था।
मूर्ति को श्रद्धालु और भक्त प्रेम से ‘किंग ऑफ सालंगपुर’ कहते हैं।
मंदिर परिसर में बड़ा भोजनालय भी है, जहां भक्तों के लिए मुफ्त भोजन की व्यवस्था है।
अनंत अंबानी की यह यात्रा धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक और धार्मिक जिम्मेदारी का भी प्रतीक मानी जा रही है। मंदिर में दिए गए दान से भक्तों और पर्यटकों के लिए सुविधाओं में और सुधार किया जाएगा।