
मुंबई: मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनावों को लेकर सियासी तनाव बढ़ता जा रहा है। अब बीजेपी ने न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी द्वारा उमर खालिद की तारीफ को लेकर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमीत साटम ने कहा कि वह किसी भी सूरत में मुंबई को न्यूयॉर्क जैसी स्थिति में नहीं बनने देंगे।
साटम ने आरोप लगाया कि कुछ ‘जिहादी तत्व’ देश के बड़े शहरों पर कब्जा करने और उनकी सांस्कृतिक पहचान बदलने की अंतरराष्ट्रीय साजिश रच रहे हैं। उन्होंने मुंबईकरों से अपील की कि वे इस ‘सांस्कृतिक आक्रमण’ को रोकें।
बीजेपी का आरोप है कि उद्धव ठाकरे की कुछ रैलियों में पाकिस्तानी झंडे दिखाई दिए और बम धमाकों के आरोपी उनके राजनीतिक अभियान का हिस्सा रहे। साटम ने कहा, “उद्धव ठाकरे ने उन लोगों का स्वागत किया है जिन्होंने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ कहा।” उन्होंने चेतावनी दी कि देश और समाज के विरोधियों से जुड़कर कोई भी शहर की राजनीति पर कब्जा नहीं कर सकता।
मराठी बनाम गैर-मराठी का राजनीति का रंग
वहीं ठाकरे ब्रदर्स की शिवसेना और एमएनएस ने बीएमसी चुनाव में मराठी बनाम गैर-मराठी का नैरेटिव चला रखा है। उद्धव और राज ठाकरे ने मुंबई में मराठी मेयर के होने की वकालत की है। वहीं बीजेपी ‘जिहादी साजिश’ और राष्ट्रीय सुरक्षा को मुद्दा बनाकर मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने की रणनीति अपना रही है।
बीएमसी चुनाव में यह बयान और आरोप एक नया मोड़ लेकर आए हैं, जिससे मुंबई की राजनीतिक लड़ाई और गर्मा गई है।