नीतीश सरकार के मंत्रियों की स्कैनिंग कौन कितना माहिर और किस काम आएगा?
पटना।बिहार में नई मंत्रिपरिषद के गठन के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी नेतृत्व ने यह साफ कर दिया है कि इस बार सरकार बनाते समय राजनीतिक समीकरण और सोशल इंजीनियरिंग दोनों का बेहतरीन मिश्रण तैयार किया गया है। एनडीए का लक्ष्य था—सबको सम्मान, किसी को नाराज़ नहीं। और यह बात कैबिनेट की संरचना में साफ झलकती भी है।
महिलाओं को मिला अहम स्थान, तीन चेहरे पहुंचे कैबिनेट में
बिहार की आधी आबादी ने एक बार फिर मतदान में अपनी शक्ति दिखाई और उसी बल को सम्मान देने के लिए तीन महिलाओं—
लेशी सिंह (जदयू)
रमा निषाद (भाजपा)
श्रेयसी सिंह (भाजपा)
को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया।एक चौथी महिला मंत्री भी हो सकती थीं, यदि स्नेहलता ने अंतिम समय में अपने बेटे के पक्ष में फैसला न बदला होता।
यह कदम एक स्पष्ट संदेश देता है—नीतीश सरकार में महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी सिर्फ सांकेतिक नहीं, बल्कि...








