Tuesday, December 23

बिहार सरकार का बड़ा ऑफर: जीविका के गलती से आए पैसे लौटाने की झंझट खत्म

 

This slideshow requires JavaScript.

पटना: मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना (जीविका) के तहत बिहार में गलती से कुछ पुरुषों के खाते में 10,000 रुपये जमा हो गए थे। ऐसे मामलों में अब नीतीश कुमार सरकार ने एक राहतभरा ऑफर पेश किया है।

 

सरकार के अनुसार, जिन पुरुषों के खाते में गलती से पैसे गए हैं, उन्हें राशि लौटाने की जरूरत नहीं होगी। बिहार जीविका के सीईओ हिमांशु शर्मा ने बताया कि दरभंगा से रिपोर्ट किए गए 70 मामलों में से 12 लाभार्थियों को नोटिस जारी कर राशि को वापस करने या अपने परिवार की महिला सदस्य के खाते में समायोजित करने का विकल्प दिया गया है।

 

शर्मा ने कहा, “ऐसे लोगों पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जाएगी जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी हो। अब वे पैसे को अपने परिवार की किसी महिला सदस्य के खाते में एडजस्ट करवा सकते हैं। इससे राशि सही लाभार्थियों के खाते में चली जाएगी।”

 

कुछ मामलों में गलती संयुक्त बैंक खातों के कारण हुई थी, जिन्हें सरकार ने सही मानते हुए कोई कार्रवाई नहीं की। लाभार्थियों ने भी सरकार की पहल को राहत भरा बताया। दरभंगा के नागेंद्र राम ने कहा, “पहले तो हम चिंतित थे, लेकिन अब यह जानकर राहत मिली कि परिवार की महिला सदस्य इस राशि को समायोजित करा सकती हैं।”

 

बलराम साहनी ने बताया कि उन्होंने परिवार की महिला सदस्य से आवेदन कर राशि को समायोजित कराने का निर्णय लिया है।

 

इस कदम से न केवल गलतफहमी दूर होगी, बल्कि योजना के वास्तविक लाभार्थियों तक राशि पहुँचाने की प्रक्रिया भी सरल और पारदर्शी बनेगी।

 

 

Leave a Reply