ईशा मालवीय की पंजाबी सिनेमा में धमाकेदार एंट्री पहली फिल्म ‘इश्कां दे लेखे’ का पोस्टर रिलीज, गुरनाम भुल्लर संग करेंगी रोमांस
टेलीविजन और रियलिटी शोज से पहचान बनाने के बाद अभिनेत्री ईशा मालवीय अब बड़े पर्दे पर अपनी नई पारी शुरू करने जा रही हैं। बिग बॉस 17 से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने वाली ईशा ने आधिकारिक तौर पर पंजाबी सिनेमा में डेब्यू की घोषणा कर दी है। उनकी पहली पंजाबी फिल्म ‘इश्कां दे लेखे’ का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है, साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
गुरनाम भुल्लर के साथ पहली फिल्म
ईशा मालवीय फिल्म इश्कां दे लेखे में मशहूर पंजाबी सिंगर-एक्टर गुरनाम भुल्लर के साथ नजर आएंगी। यह रोमांटिक ड्रामा 6 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के जरिए ईशा पहली बार पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं, जिसे उनके करियर की बड़ी छलांग माना जा रहा है।
लव स्टोरी पर आधारित फिल्म
मनवीर बराड़ के निर्देशन और जस्सी लोहका के लेखन में बनी इश्कां दे लेख...









