Tuesday, December 30

सुपरस्टार सूर्या ने फैन की शादी में बनाया सरप्राइज, दुल्हन का रिएक्शन जीत रहा इंटरनेट का दिल

 

This slideshow requires JavaScript.

 

तमिल सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या ने हाल ही में एक फैन की शादी में अचानक पहुँचकर सभी को हैरान कर दिया। यह शादी अरविंद और काजल नाम के कपल की थी, जहां सूर्या की एंट्री देखकर दुल्हन की आंखें फटी की फटी रह गईं।

 

दुल्हन का अद्भुत रिएक्शन वायरल

वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन काजल अपने दूल्हे अरविंद के साथ सूर्या को शादी हॉल में प्रवेश करते देख चौंक जाती है। उसकी आंखें बड़ी हो जाती हैं और हैरानी से वह अपना मुंह ढक लेती है। परिवार और मेहमान सुपरस्टार का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं। सूर्या दुल्हन से बात करते हैं और शादी के जोड़े के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाते हैं।

 

वीडियो का कैप्शन भी बना चर्चा का विषय

इंस्टाग्राम पर कपल के पेज ‘काधल्स’ पर शेयर किए गए वीडियो में कैप्शन लिखा गया है: “अपने पार्टनर को जानने का मतलब यही होता है!” वीडियो में सूर्या का संवाद लिखा गया है: “एधिरापाकला ला? नान वरुवेन नु एधिरापाकला ला?” जिसका अर्थ है, “क्या तुम्हें उम्मीद थी कि मैं आऊंगा?”

 

सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएँ

सूर्या के फैंस इस सरप्राइज को देखकर उतने ही हैरान हैं जितनी दुल्हन। एक फैन ने लिखा, “वह और क्या सपना देख सकती थी? हमें जलन हो रही है।” एक अन्य ने कहा, “सूर्या बहुत प्यारे इंसान हैं।” वहीं एक फीमेल फैन ने अपने बॉयफ्रेंड को टैग करते हुए लिखा, “इसे मेरे लिए भी सच कर दो।”

 

वर्कफ्रंट अपडेट

वर्कफ्रंट की बात करें तो सूर्या की पिछली फिल्में ‘कंगुवा’ (2024) और ‘रेट्रो’ (2025) रिलीज़ हो चुकी हैं। वर्तमान में वह RJ बालाजी के साथ ‘करप्पु’ की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें उनका डबल रोल है। इसके अलावा, वह डायरेक्टर वेंकी अट्लूरी और एक्ट्रेस मामिता बैजू के साथ एक नई फिल्म और डायरेक्टर जीतू माधवन व एक्ट्रेस नजरिया नाजिम के साथ भी अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगे।

 

सुपरस्टार सूर्या की इस अनोखी उपस्थिति ने न केवल दुल्हन और दूल्हे को बल्कि इंटरनेट यूजर्स को भी खूब रोमांचित कर दिया है।

 

Leave a Reply