
मुंबई: भारतीय सिनेमा के लिए साल 2025 बेहद यादगार रहा। इस साल ‘धुरंधर’, ‘छावा’, ‘सैयारा’ और ‘कांतारा चैप्टर वन’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, लेकिन साल की सबसे बड़ी हिट का खिताब एक छोटी गुजराती फिल्म के नाम गया।
‘लालो कृष्णा सदा सहायते’ मात्र 50 लाख रुपये के बजट में बनी थी। इसमें कोई बड़े स्टार नहीं थे, न ही गाने-नाच और न ही एक्शन, फिर भी इसने दर्शकों का दिल जीत लिया और 120 करोड़ रुपये की कमाई कर इंडस्ट्री को चौंका दिया। यह लगभग 24000% का प्रॉफिट है, जो भारतीय सिनेमा में अब तक का सबसे बड़ा लाभ माना जा रहा है।
गुजराती फिल्म ने हर बड़ी फिल्म को पीछे छोड़ा
‘लालो’ की इस सफलता ने धुरंधर, छावा, और सैयारा जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया। उदाहरण के लिए, ‘धुरंधर’ ने 760% मुनाफा कमाया, जबकि ‘कांतारा चैप्टर वन’ का मुनाफा केवल 680% रहा। ‘सैयारा’ ने 1350% का मुनाफा दर्ज किया।
कहानी और कास्ट
फिल्म के निर्देशक अंकित सखिया ने इसे एक भक्ति प्रधान कहानी के रूप में बनाया है। फिल्म में एक रिक्शा चालक की कहानी दिखाई गई है, जो एक फार्महाउस में फंस जाता है और भगवान कृष्ण के दर्शन करते हुए अपने अतीत के बुरे अनुभवों से जूझता है। फिल्म में रीवा रच, श्रुहद गोस्वामी, करण जोशी और मिष्टी कदेचा ने अभिनय किया है।
सफलता की वजह
‘लालो कृष्णा सदा सहायते’ को रिलीज के समय ज्यादा ध्यान नहीं मिला, लेकिन दर्शकों के बीच धीरे-धीरे लोकप्रियता बढ़ी और यह साल की सबसे बड़ी स्लीपर हिट बन गई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छोटे बजट की फिल्मों के लिए सफलता का नया मापदंड स्थापित कर दिया है।