
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी आइरा खान हमेशा से ही अपने विचारों को बेबाकी से साझा करने के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बॉडी इमेज को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।
आइरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि 2020 से वे अपने शरीर के बारे में संघर्ष कर रही हैं। वीडियो में आइरा कहती हैं, “हां, मैं मोटी हूं। साल 2020 से ही मैं कभी खुद को मोटा/अनफिट, कभी ज्यादा वजन वाली और कभी मोटापे का शिकार मानती रही हूं। निश्चित रूप से ऐसी कई चीजें हैं, जिन्हें मुझे अभी समझना बाकी है।”
खुलकर बात करने का फैसला
आइरा ने बताया कि उन्होंने इस विषय पर खुलकर बात करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि उन्हें अब थोड़ा पॉजिटिव बदलाव महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा, “इस बारे में बात करना, शेयर करना मेरे लिए जरूरी था। हो सकता है कि मैं उतनी स्पष्ट और कॉन्फिडेंट ना होऊं, जितनी डिप्रेशन के बारे में बात करते समय थी। अब यह थोड़ा डरावना लग रहा है।”
कोई ‘ईटिंग डिसऑर्डर’ नहीं
आइरा ने साफ किया कि उन्हें किसी प्रकार का ईटिंग डिसऑर्डर नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि कॉमेंट सेक्शन में जाने का जोखिम लोग खुद उठाएं, और वह इससे दूर रहेंगी। आइरा ने अपनी यात्रा को लेकर कहा, “देखते हैं आगे क्या होता है।”
आइरा की यह बहादुर प्रतिक्रिया फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है और उनके खुलेपन की खूब तारीफ की जा रही है।