सलमान खान और भांजी आयत का बर्थडे मेला: पनवेल फार्महाउस बना खेल और मस्ती का मैदान
मुंबई: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने 27 दिसंबर को अपना 60वां बर्थडे धूमधाम से मनाया। इस खास मौके पर सलमान ने अपने लिए तो शानदार पार्टी रखी, वहीं उनकी नन्ही भांजी आयत खान के लिए भी खेल और मस्ती का अलग ही इंतजाम किया गया।
पनवेल फार्महाउस में आयोजित पार्टी का माहौल एक छोटे मेले जैसा नजर आया। बच्चों के लिए झूले, बड़े-बड़े टेडी बियर और कार्टून सॉफ्ट टॉयज की व्यवस्था की गई थी। खास बात यह थी कि सलमान और आयत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों फेरिस व्हील झूले पर मस्ती करते नजर आए। फैंस इस वीडियो को देखकर झूम उठे और सलमान की नन्ही भांजी के साथ खेलने वाली मासूमियत की तारीफ की।
मेहमानों के लिए सलमान ने खुद बनाई भेल
सलमान खान ने अपनी पार्टी में शामिल मेहमानों के लिए भी खास इंतजाम किए। बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया डिसूजा ने सोशल मीडिया पर एक...









