
शादाब रिजवी, बदायूं: पश्चिमी यूपी में कुछ युवक कानून और सुरक्षा को ठेंगा दिखा रहे हैं। हाल ही में बदायूं और बिजनौर में दो अलग-अलग घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्होंने राहगीरों और सड़क सुरक्षा के लिए खतरे की घंटी बजा दी।
बदायूं में कार स्टंट
बदायूं जिले के बिसौली कस्बे में एक वीडियो में देखा गया कि चलती कार की छत पर आतिशबाजी रखी गई थी। कार सड़क पर दौड़ रही थी और आतिशबाजी आसमान में धमाके कर रही थी। जानकारों के अनुसार इस तरह का स्टंट न केवल कार सवारों बल्कि राहगीरों के लिए भी बेहद खतरनाक था। किसी ने यूपी पुलिस के आधिकारिक प्लेटफॉर्म पर इसकी शिकायत की। बिसौली कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो के आधार पर कार और उसमें सवार लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
बिजनौर में हाईवे पर उत्पात
दूसरी घटना बिजनौर जिले के नजीबाबाद थाना क्षेत्र में हुई। हरिद्वार-कोटद्वार बाईपास पर कुछ युवक हाईवे के बीच में केक काटते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। युवाओं ने केक एक-दूसरे के चेहरे पर लगाया और ट्रैफिक बाधित किया। सड़क पर बाइकें खड़ी कर रास्ता अवरुद्ध किया गया। घटना में दस से अधिक युवक शामिल थे। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान कर रही है।
पुलिस की प्रतिक्रिया
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों मामलों में युवाओं का कृत्य जान जोखिम में डालने वाला और कानून तोड़ने वाला है। पुलिस जांच में जुटी हुई है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।