Tuesday, December 30

ईशा मालवीय की पंजाबी सिनेमा में धमाकेदार एंट्री पहली फिल्म ‘इश्कां दे लेखे’ का पोस्टर रिलीज, गुरनाम भुल्लर संग करेंगी रोमांस

 

This slideshow requires JavaScript.

 

टेलीविजन और रियलिटी शोज से पहचान बनाने के बाद अभिनेत्री ईशा मालवीय अब बड़े पर्दे पर अपनी नई पारी शुरू करने जा रही हैं। बिग बॉस 17 से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने वाली ईशा ने आधिकारिक तौर पर पंजाबी सिनेमा में डेब्यू की घोषणा कर दी है। उनकी पहली पंजाबी फिल्म ‘इश्कां दे लेखे’ का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है, साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।

 

गुरनाम भुल्लर के साथ पहली फिल्म

 

ईशा मालवीय फिल्म इश्कां दे लेखे में मशहूर पंजाबी सिंगर-एक्टर गुरनाम भुल्लर के साथ नजर आएंगी। यह रोमांटिक ड्रामा 6 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के जरिए ईशा पहली बार पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं, जिसे उनके करियर की बड़ी छलांग माना जा रहा है।

 

लव स्टोरी पर आधारित फिल्म

 

मनवीर बराड़ के निर्देशन और जस्सी लोहका के लेखन में बनी इश्कां दे लेखे एक इमोशनल लव स्टोरी है। फिल्म में ईशा और गुरनाम जसनीत और समर के किरदार निभाते नजर आएंगे। पोस्टर रिलीज के साथ दोनों कलाकारों ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो भी शेयर किया, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है।

 

मध्य प्रदेश से मायानगरी तक का सफर

 

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद की रहने वाली ईशा मालवीय ने बेहद कम उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखा। तीन साल की उम्र से ही डांस शुरू करने वाली ईशा ने बूगी वूगी, डांस इंडिया डांस और डांस प्लस जैसे कई रियलिटी शोज के लिए ऑडिशन दिए। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की योजना बनाई थी, लेकिन किस्मत उन्हें अभिनय की दुनिया में ले आई।

 

‘उड़ारियां’ और ‘बिग बॉस 17’ से मिली पहचान

 

टीवी शो ‘उड़ारियां’ में जैस्मीन के किरदार से ईशा को घर-घर पहचान मिली। इसके बाद बिग बॉस 17 में उनकी मौजूदगी ने उनकी लोकप्रियता को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। शो के दौरान वह अपने निजी रिश्तों और लव ट्रायंगल को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं और टॉप कंटेस्टेंट्स में शुमार हुईं।

 

गानों और रियलिटी शोज में भी दिखा जलवा

 

रियलिटी शो के बाद ईशा ने पति पत्नी और पंगा में हिस्सा लिया और ‘शेकी’ जैसे गानों से भी दर्शकों की सराहना बटोरी। अब इश्कां दे लेखे के जरिए वह पंजाबी सिनेमा में अपनी नई पहचान बनाने को तैयार हैं।

 

Leave a Reply