फ्लाइट में अब मोबाइल या गैजेट चार्ज करना होगा मना, DGCA ने सख्त किए नियम
नई दिल्ली: हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी बदलाव। विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) ने फ्लाइट में पावर बैंक और लिथियम बैटरियों से जुड़े नियमों को कड़ा कर दिया है। अब विमान में पावर बैंक से मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चार्ज करना पूरी तरह मना होगा।
नए नियम क्या कह रहे हैं?
पावर बैंक और अतिरिक्त बैटरियों को केवल हैंडबैग में ले जाने की अनुमति होगी।
इन्हें ओवरहेड बिन में रखने की भी मनाही होगी।
सीट में लगे पावर सॉकेट या अन्य किसी तरीके से पावर बैंक को चार्ज करना प्रतिबंधित है।
अगर किसी डिवाइस से धुआं, आग या अजीब गंध आती है, तो यात्रियों को तुरंत केबिन क्रू को सूचित करना होगा।
एयरलाइनों को लिथियम बैटरी से जुड़ी हर सुरक्षा घटना की रिपोर्ट DGCA को तुरंत देनी होगी।
क्यों जरूरी हुआ ये कदम?
यह फैसला उ...









