सोने के दम पर विदेशी मुद्रा भंडार में बम-बम! लगातार चौथे सप्ताह बढ़ा भारत का Forex रिजर्व
मुंबई: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार चौथे सप्ताह बढ़ा है और इसका मुख्य श्रेय सोने और फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) को जाता है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, 26 दिसंबर 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में $3.293 बिलियन की बढ़ोतरी हुई।
भंडार कितना पहुंचा:
विदेशी मुद्रा भंडार अब बढ़कर $696.610 बिलियन हो गया है। गौरतलब है कि इससे पहले 27 सितंबर 2024 को यह भंडार रिकॉर्ड $704.885 बिलियन तक पहुंच चुका था। पिछले तीन हफ्तों में क्रमशः $1.689 बिलियन, $4.368 बिलियन और $3.293 बिलियन की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
FCA (Foreign Currency Assets) में मजबूती:
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह के दौरान FCA में $184 मिलियन की बढ़ोतरी हुई। इससे पहले एक सप्ताह में इसमें $1.641 बिलियन का इजाफा हुआ था। अब देश के FCA की कुल राशि $...









