Saturday, January 24

संभल कोतवाली में पुलिसकर्मी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, शव बैरक में खिड़की से लटका मिला

 

This slideshow requires JavaScript.

 

संभल कोतवाली परिसर में शुक्रवार देर शाम 2023 बैच के सिपाही आशीष वर्मा (24) ने बैरक की खिड़की से रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव खिड़की में लटका मिला। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली में हड़कंप मच गया।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शव बैरक में जमीन पर रखा हुआ था। मौके पर मृतक के कानों में इयरबड लगे थे, वहीं पास में उसका मोबाइल फोन और चार्जर भी पाया गया। घटना के समय बैरक में कोई मौजूद नहीं था, जिससे घटना की सूचना देर से मिली।

 

सूचना पर फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस अब सुसाइड और हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक सिपाही शाहजहांपुर जिले का निवासी था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और उनका कहना है कि आशीष खुशमिजाज था, किसी को अंदाजा नहीं था कि वह आत्महत्या कर सकता है।

 

जानकारी के अनुसार, आशीष वर्मा अपने परिवार में इकलौता बेटा था। उनके पिता रघुवीर वर्मा कांस्टेबल थे, जिनकी 2018 में बीमारी के चलते मौत हो गई थी। आशीष अपने पांच बहनों में सबसे बड़ा था।

 

पुलिस का कहना है कि सुसाइड के कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल कॉल डिटेल्स की पड़ताल के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply