Saturday, January 3

Union Budget 2026: इस बार पेश होगा 1 फरवरी को या 2 फरवरी को? तारीख को लेकर कंफ्यूजन

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: भारत में आम बजट पेश करने की परंपरा साल 2017 से 1 फरवरी की रही है। इससे पहले बजट फरवरी के आखिरी दिन पेश किया जाता था। लेकिन इस बार 1 फरवरी 2026 को रविवार पड़ रहा है, जिससे बजट की तारीख को लेकर हल्की उलझन बनी हुई है।

 

क्या कहते हैं सूत्र:

 

कुछ रिपोर्टों के मुताबिक सरकार 1 फरवरी को ही बजट पेश करना चाहती है।

संसद के बजट सत्र की आधिकारिक तारीख का ऐलान अभी बाकी है। इसके बाद ही अंतिम फैसला होगा कि बजट रविवार 1 फरवरी को पेश होगा या सोमवार 2 फरवरी को।

संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि यह निर्णय कैबिनेट समिति द्वारा सही समय पर लिया जाएगा।

 

पहले भी वीकेंड पर पेश हो चुका है बजट:

संसद आमतौर पर शनिवार और रविवार को बंद रहती है। फिर भी विशेष परिस्थितियों में बजट रविवार को भी पेश हुआ है। उदाहरण:

 

साल 2020 में COVID-19 महामारी के दौरान

13 मई 2012 को संसद की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर

 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025 में शनिवार को बजट पेश किया था। वहीं, पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साल 2015 और 2016 में 28 फरवरी (शनिवार) को आम बजट पेश किया था।

 

1 फरवरी क्यों चुनी गई तारीख:

साल 2017 से यह तारीख इसलिए अपनाई गई ताकि संसद नए वित्तीय वर्ष से पहले बजट को मंजूरी दे सके और 1 अप्रैल से बजट लागू हो सके। इससे पहले संसद को नए वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के खर्चों के लिए ‘वोट ऑन अकाउंट’ के जरिए मंजूरी लेनी पड़ती थी।

 

निष्कर्ष:

साल 2026 का आम बजट भी परंपरा के अनुसार फरवरी की शुरुआत में ही पेश होगा, लेकिन अंतिम तारीख संसद की मंजूरी और तैयारियों पर निर्भर करेगी। आम जनता, निवेशक और कारोबारी वर्ग दोनों ही तारीख की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

 

Leave a Reply