
शिमला।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने हिमालयी क्षेत्रों में एक नए पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बन्स) के सक्रिय होने की चेतावनी जारी की है। इसके प्रभाव से आगामी 31 जनवरी से 2 फरवरी के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में व्यापक वर्षा और भीषण बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 1 फरवरी को कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
आईएमडी ने बताया कि इस पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और इससे सटे मध्य भारत के कुछ हिस्सों में भी देखने को मिलेगा। इस दौरान इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में 2 फरवरी तक घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई गई है, जिससे जनजीवन और यातायात प्रभावित हो सकता है।
कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में ‘कोल्ड डे’ से लेकर ‘गंभीर कोल्ड डे’ की स्थिति बनने की चेतावनी दी है। बीते 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और दिल्ली के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी दर्ज की गई है।
राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में बदला मौसम
बुधवार को जम्मू-कश्मीर सहित उत्तरी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं, बुधवार सुबह 8:30 बजे तक पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई।
मौसम विभाग ने लोगों को मौसम को लेकर सतर्क रहने, विशेषकर पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी लेने और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है।