Thursday, January 29

राजस्थान में 1 अप्रैल से शराब महंगी, बीयर और अंग्रेजी शराब के दाम बढ़ेंगे नई आबकारी नीति में ड्यूटी बढ़ी, ठेके रात 10 बजे तक खुलने की संभावना

जयपुर।
राजस्थान सरकार ने वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए नई आबकारी नीति जारी कर दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार की इस नीति के लागू होने के बाद राज्य में 1 अप्रैल से शराब और बीयर के दाम बढ़ना तय हो गया है। नई नीति के तहत आबकारी ड्यूटी में 5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जिससे शराब प्रेमियों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

This slideshow requires JavaScript.

बीयर 5 रुपये और अंग्रेजी शराब 20 रुपये तक महंगी

नई आबकारी नीति के अनुसार सरकार ने आबकारी ड्यूटी को 75 प्रतिशत से बढ़ाकर 80 प्रतिशत कर दिया है। इसके चलते बीयर की प्रत्येक बोतल या कैन करीब 5 रुपये महंगी हो जाएगी, जबकि 750 एमएल अंग्रेजी शराब की बोतल के दाम 20 रुपये तक बढ़ सकते हैं। बढ़ी हुई दरें 1 अप्रैल 2026 से प्रभावी होंगी।

शराब दुकानों के समय में मिल सकती है राहत

शराब उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात यह है कि नई नीति में दुकानों के संचालन समय की समीक्षा का अधिकार आबकारी आयुक्त को दिया गया है। फिलहाल शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुलती हैं, लेकिन नई व्यवस्था के तहत ठेकों का समय रात 10 बजे तक बढ़ाए जाने की संभावना जताई जा रही है।

इसके अलावा, ठेका संचालकों को अब एक के बजाय दो गोदाम रखने की अनुमति दी जाएगी, जिससे स्टॉक प्रबंधन में सुविधा मिलेगी।

ठेका संचालकों पर बढ़ा आर्थिक दबाव

नई नीति में सरकार ने लाइसेंस नवीनीकरण गारंटी फीस और आवेदन शुल्क में भी इजाफा किया है। जिन दुकानों का रिजर्व प्राइस 2 करोड़ रुपये से अधिक है, उनके लिए आवेदन शुल्क 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.20 लाख रुपये कर दिया गया है। फीस बढ़ने से ठेका संचालकों पर पिछले वर्ष की तुलना में अधिक बिक्री का दबाव रहेगा।

सरकारी राजस्व बढ़ेगा, शौकीनों पर असर

कुल मिलाकर, नई आबकारी नीति से राज्य सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी की उम्मीद है, लेकिन आम उपभोक्ताओं के लिए शराब की महफिल अब पहले से महंगी साबित होगी।

 

Leave a Reply