Thursday, January 29

कोडीन कफ सिरप के काले कारोबार पर बड़ा एक्शन, फरार शुभम सिंह की 1.85 करोड़ की संपत्ति जब्त

गाजीपुर।
कोडीन कफ सिरप के अवैध कारोबार में संलिप्त फरार आरोपी शुभम सिंह के खिलाफ गाजीपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी की 1.85 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति अस्थायी रूप से जब्त कर ली है।

This slideshow requires JavaScript.

फरार आरोपी की संपत्ति फ्रीज

शुभम सिंह गाजीपुर की नित्यांश मेडिकल एजेंसी का मालिक है और लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने यह कार्रवाई भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के धीरजोतपुर गांव में स्थित संपत्ति पर की, जो आरोपी की मां नीलम देवी के नाम दर्ज है।

अवैध कमाई से खरीदी गई संपत्ति

एसपी गाजीपुर ईरज राजा ने मीडिया को जानकारी दी कि जांच में यह सामने आया है कि जब्त संपत्ति कोडीन कफ सिरप के अवैध कारोबार से अर्जित धन से खरीदी गई थी। इस मामले में गाजीपुर की कुल छह मेडिकल फर्मों के खिलाफ सदर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। यह मुकदमा एफएसडीए (FSDA) की ओर से ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा दर्ज कराया गया था।

बांग्लादेश बॉर्डर पर भी जब्ती

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि इस गिरोह से जुड़े कई कंसाइनमेंट बांग्लादेश बॉर्डर के पास जब्त किए गए हैं। कंसाइनमेंट के सीरियल नंबर की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि इन्हें इसी रैकेट के जरिए भेजा गया था।

अगली कार्रवाई जारी

एसपी ईरज राजा के अनुसार अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य संदिग्धों से पूछताछ जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस आगे भी इस कोडीन कफ सिरप रैकेट से जुड़े अन्य लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।

 

Leave a Reply