Thursday, January 29

प्रयागराज: किराए के मकान में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिला और 4 पुरुष आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए

प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माघ मेला 2026 के दौरान सेक्स रैकेट का दूसरा बड़ा खुलासा हुआ है। कीडगंज थाना क्षेत्र के मधवापुर इलाके में पुलिस ने किराए के मकान में छापा मारकर चार महिलाओं और चार पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा।

This slideshow requires JavaScript.

सभी आरोपी प्रयागराज के निवासी

एसीपी कर्नलगंज राजीव यादव ने बताया कि मकान में लंबे समय से देह व्यापार संचालित हो रहा था। पुलिस ने पर्याप्त बल और महिला आरक्षियों के साथ दबिश दी। जांच में पता चला कि आरोपी सभी प्रयागराज के ही निवासी हैं। मकान के अंदर से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया।

महिला संचालक की पहचान

पकड़ी गई महिलाओं में से एक महिला धूमनगंज की निवासी थी, जिसने मकान मालिक से दो कमरे किराए पर लेकर देह व्यापार संचालित किया। पूछताछ में महिला ने यह भी स्वीकार किया कि वह अन्य युवतियों को यहां लाकर देह व्यापार करवाती थी। पुलिस उसके नेटवर्क का पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है।

पहले भी पकड़ा जा चुका था रैकेट

बता दें कि 4 जनवरी को कीडगंज मोहल्ले में एक आईएएस अधिकारी के मकान में भी इसी तरह का सेक्स रैकेट पकड़ा गया था। उस दिन भी चार महिला और चार पुरुष आपत्तिजनक हालत में पाए गए थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में गिरफ्तार किया था।

अगली कार्रवाई जारी

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और देह व्यापार के नेटवर्क का पूरी तरह से पता लगाया जा रहा है।

 

Leave a Reply